BilaspurChhattisgarh

कोरबा-तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस 4 दिन रद्द, जानें कारण और तारीखें

बिलासपुर। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के चलते यात्रियों के लिए अहम सूचना जारी की गई है। रेलवे ने बताया कि पापटपल्ली और डोर्नकल स्टेशनों के बीच चल रहे इस अधोसंरचना विकास कार्य के कारण कोरबा-तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

रेल प्रशासन के अनुसार, इस दौरान प्री-एनआई और एनआई का कार्य होगा, जिससे ट्रैफिक संचालन पर असर पड़ेगा। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताते हुए समय पर सूचना दी है, ताकि यात्रा की योजना पहले से बनाई जा सके।

कौन-कौन सी ट्रेनें कब रहेंगी रद्द

तिरुअनंतपुरम नॉर्थ से चलने वाली गाड़ी संख्या 22648 (तिरुअनंतपुरम नॉर्थ-कोरबा एक्सप्रेस) 13 और 16 अक्टूबर 2025 को नहीं चलेगी। वहीं, कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22647 (कोरबा-तिरुअनंतपुरम नॉर्थ एक्सप्रेस) 15 और 18 अक्टूबर 2025 को रद्द रहेगी।

रेलवे का कहना है कि यह कदम तीसरी लाइन निर्माण को तेजी से पूरा करने के लिए आवश्यक है, जिससे भविष्य में ट्रेन संचालन और अधिक सुचारू होगा। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा से पहले समय सारणी की पुष्टि जरूर करें।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!