CG : MSP प्लांट में भारी भरकम प्लेट गिरने से हुआ हादसा, मजदूर की मौत
रायगढ़ : रायगढ़ के एमएसपी स्टील एन्ड पावर प्लांट में गुरुवार को एक गंभीर हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है | इस हादसे के साथ ही जिले में प्लांट प्रबंधन की लापरवाही का एक औऱ मामला सामने आया है | रायगढ़ के जाम गांव में एमएसपी प्लांट में कार्यरत एक मजदूर नें काम के दौरान हुए हादसे में अपनी जान गंवा बैठा है | मिली जानकारी के मुताबिक रोलिंग मिल में भारी भरकम प्लेट गिरने से एक मजदूर को गंभीर हालत में रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था|
लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई| चक्रधर नगर पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही प्रकरण दर्ज कर मामले की जाँच में जुट गई है| बता दें कि रायगढ़ के प्लांटो में आए दिन हादसे हो रहे है औऱ इन हादसों में होने वाली मौत नें प्लांटो के सुरक्षा की पोल खोल के रख दी है| समय समय पर इन प्लांटो में जाँच कि आवश्यकता है लेकिन इस और किसी भी जिम्मेदार का ध्यान ही नहीं जाता है|