LIC की आज तक नहीं आई ऐसी धांसू स्कीम, एक ही झटके में कर देगी मालामाल
हर कोई बचत करना चाहता है और निवेश करने का प्लान करता है। लेकिन जानकारी के अभाव में सही स्कीम का चयन नहीं कर पाता है। ऐसे में आज आपको बता रहे है एलआईसी की नई पॉलिसी ‘धन वृद्धि’ योजना के बारे में। जी हां एलआईसी ने अपनी नई स्कीम लॉन्च कर दी है। इस नई पॉलिसी में बीमाधारक को बीमा कवर के साथ-साथ गारंटीड रिटर्न भी मिलेगा
एलआईसी की ‘धन वृद्धि’ पॉलिसी 23 जून 2023 को लॉन्च हो चुकी है और आप इस पॉलिसी को खरीदना चाहते है तो आखिरी तारीख कंपनी ने 30 सितंबर 2023 तय की है। एलआईसी की इस पॉलिसी में लोगों को बीमा कवर के साथ एक गारंटीड रिटर्न का भी फायदा मिलेगा। साथ ही पॉलिसी होल्डर्स के परिजनों को उसकी मृत्यु पर वित्तीय सहायता भी मिलेगी।
एलआईसी ‘धन वृद्धि’ पॉलिसी में मैच्योरिटी पीरियड 10, 15 और 18 साल तय किया गया है। इस पॉलिसी को आप लेना चाहते है तो कम से कम न्यूनतम उम्र 90 दिन होना चाहिए, यानी के आप बच्चों के नाम पर भी ये पॉलिसी खरीद सकते है।