Chhattisgarh

साढ़े 4 लाख से अधिक की होटल गंगाश्री के R बार में शराब जब्त

कोरिया। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश जारी किया जा चुका है। चुनाव आयोग के निर्देश पर कोरिया जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है और जिले में शराब माफिया और अवैध रूप से शराब परोसने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्रों और हाइवे में चेक पोस्ट बनाकर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है। इसी दौरान कोरिया पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बैकुण्ठपुर मेन रोड स्थित होटल गंगाश्री के R (आर) क्लब बार में छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है।

Related Articles

बता दें कि, देर रात तक चली इस कार्रवाई में मध्यप्रदेश से लाई गई अंग्रेजी शराब 8 लीटर और लाईसेंस की मात्रा से अधिक अंग्रेजी शराब मैक्डावल 40 पेटी और आईबी 6 पेटी कुल कीमत लगभग 4 लाख 52 हजार रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई। अवैध रूप से अंग्रेजी शराब पाये जाने पर आर क्लब बार संचालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार, छापे की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने होटल के मेन गेट पर बैरिकेटिंग कर लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया था. गंगाश्री होटल कांग्रेस के नेता योगेश शुक्ला के परिजन का है. यहां लंबे समय से जुआं और अवैध शराब के बिक्री की शिकायत पुलिस को मिल रही थी.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!