आबकारी और पुलिस विभाग ने दी दबिश…इस नेता के होटल में धड़ल्ले से बिक रही थी मध्य प्रदेश की शराब
रायपुर। कोरिया जिले के बैकुंठपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। क्षेत्र के होटल गंगाश्री में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम संयुक्त कार्रवाई की है। बता दें कि काफी समय होटल में अन्य राज्यों से शराब लाकर खपाई जा रही थी। इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग ने देर रात छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गंगाश्री होटल कांग्रेस के नेता योगेश शुक्ला का है। शुक्ला मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं। गंगाश्री होटल में आर क्लब नाम से बार का संचालन काफी समय से किया जा रहा है। पुलिस ने देर रात वहां छापा मार कर मध्यप्रदेश की अवैध शराब बरामद की।
पुलिस अफसरों के अनुसार लायसेंस की मात्रा से 46 पेटी अधिक अवैध शराब जब्त की गई है। जब्त शराब की कीमत लगभग 4 लाख 52 हजार रुपये बताई जा रही है। आर क्लब बार के संचालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।