ChhattisgarhRaipur
राजधानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नगदी जब्त कर 11 सटोरियों को किया गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसढ़ में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए कमर कस चुकी निवार्चन आयोग ने आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन को निर्देश जारी किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आकर अपराधियों के खिलाफ धड़पकड़ अभियान शुरू कर दी है। इसी अभियान के तहत रायपुर पुलिस ने जुआ सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने रायपुर के तेलघानी नाका राजपुताना होटल के पीछे स्थित गैरेज पर दबिश दी। पुलिस के शिकंजे में जुआ खेलते 11 जुआरी गिरफ्तार हुए। ढाई लाख नगदी समेत 9 मोबाइल जब्त किया गया। वहीं इन जुआरियों पर पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि यह मामला रायपुर के गंज थाना में दर्ज हुआ है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।