ChhattisgarhRaipur
CM बघेल ने किया मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना का शुभांरभ…सप्ताह में 5 दिन बच्चों को मिलेगा अलग-अलग स्वल्पाहार
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले के छिंदगढ़ में जिले के 681 प्राथमिक शालाओं में मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना का प्रारंभ किया।
सीएम ने स्कूली बच्चों को टिफिन बांटा। इस योजना के तहत कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को सप्ताह के पांच दिन अलग-अलग मैन्यू के तहत स्वल्पाहार दिया जाएगा। जैसे सोमवार को पोहा, मंगलवार को दलिया, बुधवार को चना फ्राई, गुरुवार को मूंगदाल और शुक्रवार को वेज पुलाव दिया जाएगा। इससे सुकमा जिले के लगभग 17 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे। योजना के तहत स्कूल के रसोइयों को 800 रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाएगी।