Chhattisgarh

जशपुर और महासमुंद में पुलिस की बड़ी सफलता, मानव तस्करी और गांजा तस्करों पर कार्रवाई

जशपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत 2016 से फरार मानव तस्करी आरोपी सुरेश मरकाम को कोरबा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि सुरेश मरकाम ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर दिल्ली में नौकरी का लालच देकर काम पर लगाया था। इस मामले में पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका था और एक आरोपी की मौत हो चुकी थी। सुरेश के खिलाफ पत्थलगांव थाने में धारा 363, 370 और 34 के तहत मामला दर्ज है।

Related Articles

फिल्मी अंदाज में गांजा तस्करी पकड़ी

कुछ सप्ताह पहले कवर्धा जिले में चिल्फी पुलिस ने 50 लाख रुपए मूल्य के गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने ट्रक के नीचे छिपाकर गांजा ले जाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने सूचना के आधार पर उन्हें धर दबोचा।

महासमुंद में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद जिले के कोमाखान में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में यूपी का तस्कर पकड़ा। वाहन तलाशी के दौरान 5 क्विंटल गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 75 लाख रुपये है। गांजा ओड़िशा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस की सतर्कता और अभियान

जशपुर, कवर्धा और महासमुंद में पुलिस की सतर्कता और सक्रिय अभियान ने मानव तस्करी और नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई का संदेश दिया है। छत्तीसगढ़ पुलिस कार्रवाई राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर शिकंजा कसने में लगातार जुटी है।


Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!