ChhattisgarhPoliticalRaipur

मल्लिकार्जुन खड़गे : 70 सालों में हमने जो शिक्षा की बुनियाद रखी उसी बुनियाद पर चलकर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर में आयोजित ’भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को जांजगीर-चांपा पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, तेलंगाना के सांसद के राजू, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत समेत राज्य सरकार के कई मंत्री और विधायक भी कार्यक्रम में शामिल होने जांजगीर पहुंचे हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, आजादी के बाद से हमने एम्स बनाया, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोली। बड़े-बड़े कारखाने, टेक्सटाइल यूनिट बनाए, औद्योगिकरण को बढ़ावा दिया। देश को आगे बढ़ाने का काम किया। पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पब्लिक सेक्टर को मजबूती देने का काम किया। मगर आज स्थिति बदल रही है। भांगड़ा नागल, हीराकुंड बांध से लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र हमारी सरकार ने बनाया है।

राज्य सभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, भरोसा का सम्मेलन इसलिए हो रहा है क्योंकि जो भरोसा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार ने आपको दिया है उसे पूरा किया। पिछले 70 सालों में हमने जो शिक्षा की बुनियाद रखी उसी बुनियाद पर चलकर मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने। हमारी सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम लाकर गरीब और आम जनता को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराया। छत्तीसगढ़ सरकार निडर होकर गरीबों, मजदूरों और कमजोर वर्ग के लोगों का उत्थान करने के संकल्प को पूरा करने का कार्य कर रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!