NationalPolitical

पटना में कार्यकर्ताओं को मल्लिकार्जुन खड़गे का संदेश…बिहार में जीते तो पूरे देश में जीत जाएंगे

बिहार में जीते तो पूरे देश में जीत जाएंगे, पटना में कार्यकर्ताओं को मल्लिकार्जुन खड़गे का संदेश आज बिहार के पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। जिसमें तमाम पार्टियों के दिग्गज हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंच रहे है।

तो वहीं विपक्षी नेताओं की बैठक से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि अगर पार्टी बिहार में जीतती है तो वे पूरे देश में जीत हासिल कर सकते हैं।

राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई दिग्गज नेता पटना पहुंचे

इस दौरान उन्होंने लोगों से एकजुट होकर देश और उसके लोकतंत्र के पक्ष में काम करने की भी अपील की। उन्होंने कहा, “मैं आपसे मतभेदों के बावजूद एक साथ आने और देश और उसके लोकतंत्र के पक्ष में काम करने की अपील करता हूं। राहुल गांधी ने जो शुरू किया है उसे हमें आगे बढ़ाना चाहिए।

”पार्टी कार्यालय राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य नेताओं के पोस्टर और बैनर से पटा हुआ है। कांग्रेस नेता भाजपा से मुकाबला करने के लिए संयुक्त विपक्षी मोर्चा बनाने के लिए आम सहमति बनाने के उद्देश्य से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित विपक्षी नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए पटना पहुंचे है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!