ChhattisgarhPoliticalRaipur

CG : BJP की परिवर्तन यात्रा में अमित शाह के साथ कई दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा…कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर है। प्रदेश में अपनी सत्ता वापसी के लिए भाजपा जल्द परिवर्तन यात्रा की शुरूआत करने जा रही है। इसी के तहत 12 सितंबर को भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर दौरे पर आएंगे।

उनके साथ इस परिवर्तन यात्रा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बाबूलाल मंडावी भी शामिल होंगे। भाजपा परिवर्तन यात्रा के बहाने बस्तर में खोई हुई साख वापस पाने की पूरी कोशिश करेगी।

दंतेवाड़ा से निकलने वाली BJP की परिवर्तन यात्रा को गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर दिल्ली रवाना हो जाएंगे। ऐसी भी जानकारी आ रही है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी इस परिवर्तन यात्रा में शामिल हो सकती है। एक बात तो तह है कि 12 सितंबर को बस्तर के दंतेवाड़ा में भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं जमावड़ा रहेगा।

ऐसे में उनकी सुरक्षा का इंतजाम करना पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। भाजपा नेताओं के अनुसार परिवर्तन यात्रा 16 दिन तक चलेगी। इसकी शुरुआत 12 सितंबर को बस्तर के दंतेवाड़ा में हो रही है। वहीं यात्रा का समापन बिलासपुर में 28 सितंबर को होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!