Chhattisgarh

मरवाही पुलिस की बड़ी सफलता : गौ तस्करी के फरार आरोपी को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार..

मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर करता था मवेशियों की अवैध ढुलाई..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- मरवाही पुलिस ने गौ तस्करी के मुकदमे में फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को मधयप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को कई दिनों से इस अभियुक्त की तलाश थी।

Related Articles

छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुरूप अंतरराज्यीय गौ वंश तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के मार्गदर्शन में विगत दिनों एसडीओपी मरवाही और थाना प्रभारी मरवाही द्वारा अंतरराज्यीय बॉर्डर मीटिंग में सक्रिय और फरार आरोपियों की जानकारी को लेकर मध्य प्रदेश राज्य के अधिकारियों संग समन्वय बैठक की गई थी जिस क्रम में एसडीओपी मरवाही दीपक मिश्रा के सुपरविजन में थाना प्रभारी मरवाही निरीक्षक सनीप रात्रे के नेतृत्व में मरवाही पुलिस ने अंतरराज्यीय समन्वय बैठक के फलस्वरूप एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए मध्यप्रदेश निवासी सियाराम साहू पिता समाख साहू उम्र 33 वर्ष निवासी कटकोना थाना विजपुर जिला अनूपपुर (म.प्र.) को गिरफ्तार किया है।

मवेशियों की अवैध ढुलाई व तस्करी में संलिप्त..

बता दें कि 30 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर पेंड्रा क्षेत्र में बिना दस्तावेज मवेशियों को ले जाते हुए आरोपियों को पकड़ा गया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की, किन्तु तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ पर यह स्पष्ट हुआ कि वह लंबे समय से मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर मवेशियों की अवैध ढुलाई व तस्करी में संलिप्त था। आरोपी द्वारा बिना किसी वैध दस्तावेज के पशुओं की अवैध परिवहन की पुष्टि हुई है। आरोपी पर छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004, पशु क्रूरता अधिनियम 1960 तथा अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया था ।

लोकेशन बदलकर पुलिस को दे रहा था चकमा..

प्रकरण के फरार आरोपी सियाराम साहू पिता समाख साहू उम्र 33 वर्ष निवासी कटकोना थाना विजपुर जिला अनूपपुर (म.प्र.) की पता तलाश जारी थी जो बार बार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस से भाग रहा था जिसे दिनांक 22 सितंबर को गिरफ्तार करने में मरवाही पुलिस को सफलता मिली है। प्रकरण में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपी सियाराम साहू पिता समाख साहू उम्र 33 वर्ष को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। आगे भी गौ वंश तस्करों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

Sumit Jalan Marwahi/Pendra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!