ChhattisgarhRaipur

मोक्षित कार्पोरेशन का MD शशांक चोपड़ा गिरफ्तार, फर्जी तरीके से टेंडर लेने का बनाया था केस, दूसरे अफसर भी तलब

Related Articles

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के रीएजेंट घोटाले में सरकार सख्त हो गई है। अब इसी मामले में ईओडब्ल्यू-एसीबी ने अपनी जांच शुरू कर दी है। इस बीच, मोक्षित कार्पोरेशन के एमडी शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग को गलत जानकारी देकर रीएजेंट सप्लाई का टेंडर लेने का केस बनाया गया है। आरोपी की फैक्ट्री नहीं थी, उसके बाद भी उसने करोड़ों के रीएजेंट सप्लाई का टेंडर लिया।

इस रीएजेंट घोटाले में ईओडब्ल्यू की जांच स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन आला अफसरों तक पहुंचेगी। कुछ अफसरों को जल्द पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की भी गिरफ्तारी की जाएगी। बता दें कि ईओडब्ल्यू की टीम ने सोमवार को मोक्षित कार्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा के दुर्ग स्थित बंगले, फैक्ट्री और ऑफिस के अलावा उसके रिश्तेदारों, पार्टनर और डिपो सहित 17 जगहों पर छापेमारी की थी। सोमवार देर रात उसे पूछताछ के लिए रायपुर लाया गया। ईओडब्ल्यू के ऑफिस में मंगलवार को दिनभर डायरेक्टर से पूछताछ की जाती रही। शशांक के खिलाफ भ्रष्टाचार और कूट रचित दस्तावेजों व फर्जीवाड़े की साजिश का केस दर्ज किया गया है।

टेंडर पाने के लिए भी फर्जी कागज बनाए
ईओडब्ल्यू की जांच में खुलासा हुआ है कि कंपनी के डायरेक्टर ने टेंडर पाने शारदा और रिकार्डस नाम से कागजों में दो कंपनी बनाई और उसके साथ मोक्षित कंपनी के नाम का टेंडर भरा। तीनों कंपनियों में हर उपकरण और रीएजेंट की कीमत लगभग एक जैसी रखी और तीनों में मोक्षित कंपनी का रेट सबसे कम रखा, जिससे कंपनी एल-1 हो गई और टेंडर मिल गया। जांच में पता चला है कि शारदा और रिकार्डस नाम की कोई कंपनी ही नहीं है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!