National

Delhi Congress Manifesto: महिलाओं को हर महीने 25 हजार, युवाओं को 8500 रुपये; कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या?

दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “इस गारंटी का इस्तेमाल आज सभी पार्टियां कर रही हैं। पहली बार कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान गारंटी शब्द का इस्तेमाल किया था, हम चाहते थे कि जनता तक ये संदेश जाए कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती है। ये गारंटी सिर्फ पार्टी की नहीं है बल्कि ये जनता का हक है। कांग्रेस ने दिल्ली के लिए अपनी 5 गारंटी बहुत पहले ही दे दी है जिन्हें पूरा किया जाएगा।

कांग्रेस ने दिल्लीवासियों को दी ये पांच गारंटियां
० प्रत्येक गरीब परिवार एक महिला को महीने 2,500 रुपए देंगे।
० दिल्ली के सभी निवासियों को 25 लाख रुपए तक के मुक्त इलाज की सुविधा देंगे। इसमें फ्री दवाएं और जांच भी शामिल होंगी।

० सभी बेरोजगार युवाओं को पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर में एक साल की अप्रेंटिसशिप देंगे, इस दौरान उन्हें भी 8,500 रुपये हर महीने मिलेंगे।

० हम 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देंगे। हर महीने 5 किलो चावल, 2 किलो चीनी, 1 किलो कुकिंग ऑयल, 6 किलो दाल, 250 ग्राम चाय पत्ती समेत एक मुफ्त राशन कीट देंगे।
० सभी पात्र परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button