ChhattisgarhMahasamund

Mennonite Church बाग और अनिमेष बढ़ाई मिलकर बेचते थे जमीन, अब बने एक दूसरे के दुश्मन!

सराईपाली। कुर्सी का लालच इतना खतरनाक होता है कि आप कब दोस्त को दुश्मन बना दे पता ही नहीं चलता। हाल ही में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है सरायपाली मेनोनाइट चर्च के अध्यक्ष किशोर बाग और सचिव अनिमेष बढ़ाई के बीच। ये दोनों कभी दोस्त हुआ करते थे अब हाल में दुश्मन बने नजर आ रहे हैं।


दरअसल जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक मैनोनाइट चर्च अंतर्गत मिशन की जितनी भी जमीने बिकी है
उसे बेचने के पीछे इन दोनों का ही हाथ है। और इसे बेचने के लिए ये एक एजेंट की मदद लेते थे(जिनके नाम का खुलासा बहुत जल्द होगा)। लेकिन पद लालसा ने इन दोनों को अब एक दूसरे के सामने लाकर खड़ा कर दिया है।।

बात करें मिशन की जमीनों को बंदरबांट करने की तो समाज के कुछ लोगों और सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अध्यक्ष किशोर बाग द्वारा बिना किसी कारण के इन जमीनों का बंदरबांट किया गया है। वही इसका ब्यौरा देने के मामले में अध्यक्ष चुप्पी साधे बैठे हैं।


सूत्रों की माने तो कुछ उच्च अधिकारी भी इस मामले में मौन धारण करके बैठे हैं जिसके पीछे लेन-देन की बात भी कही जा रही है। हालांकि इन जमीनों को बेचने के बाद इससे मिलने वाले पैसे का कहां उपयोग किया गया और इस जमीन को बेचने के पीछे का वास्तविक कारण क्या था? यह अब तक समाज के लोगों को पता नहीं चल पाया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!