ChhattisgarhRaipur

मौसम विभाग का अलर्ट : आने वाले दो दिनों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आने वाले दो दिनों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम में ठंडकता बनी रहेगी और उमस से लोगों को राहत रहेगी।

Related Articles

वहीं कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि भले ही बारिश की स्थिति थोड़ी पिछड़ी हुई है, लेकिन धान की फसल के लिए पर्याप्त पानी है। फसल केवल उन्हीं क्षेत्रों में प्रभावित होगी, जहां काफी कम बारिश हुई है। आने वाले कुछ दिनों तक तो मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहने की संभावना है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में एक जून से लेकर 7 सितंबर तक 810.2 मिमी वर्षा हुई है, जबकि सामान्य रूप से 999.5मिमी बारिश होनी चाहिए थी। इस प्रकार प्रदेश में 19 फीसद कम बारिश हुई है। बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1398.1 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 19 फीसद ज्यादा है। साथ ही सरगुजा में सबसे कम बारिश 417.7 मिमी हुई है, जो सामान्य से 61 फीसदी कम है। रायपुर जिले में अभी तक 1003.3 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 12 फीसद ज्यादा है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!