ChhattisgarhRaipur

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की मुलाकात

रायपुर : राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े से मुलाकात की। इस दौरान अग्रवाल, और राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े के बीच औपचारिक चर्चा के साथ-साथ वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों पर बात हुईं।

अग्रवाल को गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आब्जर्वर बनाया गया है और समय समय पर अग्रवाल स्थिति का जायजा लेने वहां के स्थानीय जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर वर्तमान हालात के मद्देनजर क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवश्यक मार्गदर्शन देते रहते हैं।

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ताजातरीन हालात की जानकारी खडग़े ने लिया अपने अनुभव के आधार पर राजस्व मंत्री को अनेक महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!