National

आदिवासियों को साधने में जुटी MP कांग्रेस…कमलनाथ झाबुआ में जनसभा को करेंगे सम्बोधित

कुछ दिनों पहले सीधी पेशाब कांड के बाद सबके फोकस पर आए आदिवासी वर्ग को साधने के लिए सभी पार्टियां अपना जोर लगा रहीं है। प्रदेश की 36 सीटों पर फोकस करते हुए 19 जुलाई से शुरू हुई कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का आज समापन होने वाला है। प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला झाबुआ में आज कांग्रेस आदिवासी सम्मेलन का आयोजन कर रही है।

कमलनाथ जनसभा को सम्बोधित करेंगे

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ झाबुआ में बड़ी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। 36 आदिवासी विधानसभा क्षेत्रों को इस यात्रा ने कवर किया है। सीधी पेशाब कांड के बाद आदिवासियों को जागरूक करने कांग्रेस ने निकाली थी आदिवासी स्वाभिमान यात्रा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता होंगे शामिल।

47 सीटें आरक्षित

मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 विधानसभा सीटों में से 47 सीट आदिवासी यानी जनजाति वर्ग के लिए रिजर्व हैं, जबकि प्रदेश में 22 प्रतिशत आदिवासी वोटर्स हैं। ऐसे में राजनीतिक दृष्टिकोण से ये बड़ा वोट बैंक है। कांग्रेस ने इसे ध्यान में रखते हुए 17 आदिवासी बाहुल्य जिलों से अपनी यात्रा निकाली। इन जिलों की 36 सीटों पर कांग्रेस का फोकस था, जिनमें सीधी, धौहानी, ब्योहारी, मानपुर, जयसिंहनगर, जैतपुर, अनूपपुर, पुष्पराजगंज, डिंडोरी, शाहपुर, निवास, मंडला, बिछिया, बैहारी, पारसवाड़ा, बारघाट, लखनादोन, अमरवाड़ा, जुन्नारदेव, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, टिमरनी, हरसूद, पंधाना, नेपानगर, भीकनगांव, भगवानपुरा, सेंधवा, पानसेमल, बड़वानी, कुक्षी, मनावर, धरमपुरी, गंधवानी, जोबट और झाबुआ सीट शामिल हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!