रायपुर : शहीद भगत सिंह चौक को बैनर-पोस्टर मुक्त बनाने की छत्तीसगढ़ सिख समाज की पहल, नगर निगम ने की सराहनीय कार्रवाई

राजधानी रायपुर में शहीद भगत सिंह चौक लंबे समय से राजनीतिक और व्यावसायिक बैनरों से पट चुका था, जिससे शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा की गरिमा को ठेस पहुँच रही थी। इस स्थिति को बदलने की ठानी छत्तीसगढ़ सिख समाज ने।
बैनर-पोस्टर हटे, चेतावनी नोटिस भी लगा
सिख समाज के सदस्यों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के आसपास से सभी बैनर, पोस्टर और विज्ञापन सामग्री हटवाकर सफाई की। साथ ही एक चेतावनी फ्लेक्स भी लगाया गया, जिसमें लिखा है:
“यदि शहीदों का सम्मान नहीं कर सकते, तो उनका अपमान भी न करें।”
इस फ्लेक्स में यह भी स्पष्ट किया गया कि भविष्य में यदि कोई व्यक्ति यहां पोस्टर या बैनर लगाएगा, तो संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा।
नगर निगम की त्वरित कार्रवाई, सभापति ने पेश की मिसाल
छत्तीसगढ़ सिख समाज की इस पहल को रायपुर नगर निगम का भी साथ मिला। सभापति श्री सूर्यकांत राठौर ने तुरंत सभी चौक-चौराहों से बैनर-पोस्टर हटाने के निर्देश दिए और अपने खुद के लगे पोस्टर हटवाकर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
समाज और प्रशासन का साझा संदेश
छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने सभापति श्री राठौर का आभार जताते हुए कहा:
“शहीदों का सम्मान हमारी प्राथमिकता है। नगर निगम का सहयोग प्रशंसनीय है। हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि सार्वजनिक स्थानों की गरिमा बनाए रखें।”
रायपुर के लिए प्रेरणादायक मुहिम
यह अभियान सिर्फ शहीद भगत सिंह चौक तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे रायपुर में स्वच्छता, सामाजिक जिम्मेदारी और शहीदों के सम्मान की एक नई चेतना को जन्म देगा।