नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, गला रेतकर उतारा मौत के घाट
सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। जहां नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने के शक में एक ग्रामीण की धारदार हत्यार से हत्या कर दी। ग्रामीण को उसके घर से उठा ले गए, और उसके बाद जंगल में ले जाकर खूब पिटाई की। उसके बाद धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया, लाश को गांव के पास फेक कर चले गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही। सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र का मामला है।
बता दें कि चिंतागुफा के रहने वाले युवक गणपति की नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में हत्या कर दी है। गणपति शनिवार की रात अपने घर पर मौजूद था। इसी बीच करीब 4 से 5 की संख्या में नक्सली उसके घर पहुंचे। जिसे जबरदस्ती घर से निकाला। और जंगल के गए। जहां उसपर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया। फिर लाठी-डंडे से बेहरमी से पिटाई की। जिसके बाद धारदार हथियार से वारकर मार डाला।परिजनों और ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस रविवार की सुबह मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।