Chhattisgarh

नारायणपुर से दंतेवाड़ा के बीच शुरू हुई बस में नक्सलियों ने लगाई आग, यात्री सुरक्षित

दंतेवाड़ा। छ्त्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बीच चलने वाली यात्री बस को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि करीब 25 से 30 की संख्या में पहुंचे माओवादियों ने यात्री बस को रुकवाकर सारे यात्रियों को नीचे उतारा। फिर डीजल टैंक फोड़कर बस को फूंक दिया है। मामला मालेवाही थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह बस नारायणपुर से दंतेवाड़ा की तरफ आ रही थी। बस में करीब 20 से ज्यादा यात्री सवार थे। दंतेवाड़ा-नारायणपुर के बीच बारसूर-पल्ली मार्ग पर घोटिया चौक के पास करीब 25 से 30 माओवादी पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे। जैसे ही बस पहुंची तो माओवादियों ने बस को रुकवाया। सारे यात्रियों को नीचे उतारा कर बस को फूंक दिया। वारदात के बाद इलाके में भारी संख्या में बैनर-पोस्टर भी चस्पा किए। साथ ही चालक को भी धमकी दी है कि इस मार्ग पर बस न चलाए।

सुरक्षाबलों के 2 कैंप के बीच वारदात

दरअसल, बारसूर-पल्ली मार्ग में स्थित मालेवाही और बोदली कैंप के बीच स्थित घोटिया चौक में नक्सलियों ने वारदात की है। घटना स्थल से दोनों कैंप नजदीक है। वारदात की खबर मिलते ही फोर्स को मौके के लिए रवाना किया गया है। नक्सलियों ने सड़क पर पेड़ की टहनी को काटकर डाल दिया है। अब जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं। माओवादियों के लगाए बैनर को भी जवानों ने बरामद कर लिया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!