Chhattisgarh

प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना में लापरवाही… पंचायत सचिव निलंबित

कबीरधाम : कबीरधाम जिले में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के कार्यों में लापरवाही सामने आने पर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सख्त कार्रवाई की है। बोड़ला विकासखंड की ग्राम पंचायत मुड़वाही के सचिव प्रदीप धुर्वे को समय पर आवास निर्माण कार्य पूर्ण न कराने और बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित कर दिया गया।

जिला पंचायत सभा कक्ष में हुई समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान ग्राम पंचायत शीतलपानी, कुकरापानी, राजाढार, दुर्जनपुर, केसामार्दों लूप, मुड़घुसरी, बेंदा और मुड़वाही सहित कई पंचायतों में आवास निर्माण लंबे समय से अधूरा पाया गया। इस पर कलेक्टर ने संबंधित सचिवों, रोजगार सहायकों और तकनीकी सहायकों को कड़ी चेतावनी दी और एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारंभ कर तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

जिले में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत कुल 9,625 आवास स्वीकृत हैं। इनमें से 3,155 आवास पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 5,936 आवासों का कार्य प्रगति पर है। वहीं 2,712 आवासों का निर्माण अब तक शुरू नहीं हो सका है। इस स्थिति पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई और सभी मैदानी कर्मचारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि अब तक 9,091 हितग्राहियों को पहली किस्त, 6,379 को दूसरी, 4,084 को तीसरी और 1,386 हितग्राहियों को चौथी किस्त की राशि सीधे बैंक खातों में दी जा चुकी है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!