बलरामपुर कलेक्टर पर थप्पड़ मारने और गालीगलौज करने के आरोप में आया नया मोड़:कर्मचारी ने किया खंडन……
अभिषेक सिंह की खबर iDP24 NEWS…..
अम्बिकापुर-बलरामपुर जिले के कलेक्टर बंगला में काम करने वाले एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी का कलेक्टर के ऊपर आरोप का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ और वीडियो वायरल होने के बाद कर्मचारी ने स्वयं प्रेसवार्ता करते हुए इन आरोपों का खंडन किया है।वहीं कलेक्टर ने भी ऐसे किसी घटना से इनकार किया है।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का नाम शिवनारायण राम है।और पिछले 12 सालों से वह कलेक्टर बंगला में काम कर रहा है।उसका एक वीडियो काफी वायरल हुआ है।जिसमे उसने कलेक्टर कुंदन कुमार पर थप्पड़ मारने और गाली देने का आरोप लगाया था।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद तत्काल शिवनारायण राम ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए ऐसी घटना से इंकार किया और कहा कि किसी के बहकावे और भावावेश में आकर उसने ऐसा बयान दिया था।कर्मचारी ने कहा कि कलेक्टर उन्हें अपने बेटे की तरह मानते हैं।और उनकी कोई गलती नही है।वहीं जब इस मामले में कलेक्टर से बात की गई तो उन्होंने भी ऐसी किसी घटना से इनकार किया और कहा कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है।