पीएम मोदी के नौ साल पूरे होने पर कांग्रेस के नौ सवाल
रायपुर। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के नौ साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी पूरे देश में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मोदी सरकार की तीखी आलोचना कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी रायपुर पहुंचे और एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मोदी सरकार से महंगाई, बेरोजगारी एवं अन्य विषयों पर नौ सवाल पूछे। उन्होंने इस दौरान कहा कि मोदी के अति की हद हो गई है और उसके अंत का समय आ गया है। इसलिए आगामी चुनाव में बीजेपी 100 सीट के आंकड़े तक भी नही पहुंच पायेगी।
विपक्ष मिलकर लड़े तो सौ सीट भी नही मिलेगी
उन्होंने इसे स्पष्ट करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में विपक्षी दल अलग- अलग चुनाव लड़े थे और वोटों का बंटबारा हुआ था। लेकिन 2024 में मौजूदा 20 दल यदि मिलकर मोदी के सामने चुनाव लड़ेंगे तो बीजेपी की सीट सौ तक भी नहीं पहुंच पायेगी।
नौ साल पर मोदी से नौ सवाल
प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार से महंगाई, बेरोजगारी एवं अन्य विषयों पर नौ सवाल पूछे जो इस प्रकार हैः-
1, पिछले नौ साल में महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक विषमता की खाई क्यों बढ़ी है?
2. किसानों की आय क्यों दुगुनी नही हुई। किसानों से किए समझौते का पालन क्यों नही हुआ?
3.अडानी को क्यों फायदा पहुंचाया। अडानी के फर्जी कंपनी में 20 हजार करोड़ किसके हैं?
4.चीन को मोदी ने क्लीनचीट क्यों दी जबकि वह भारत की जमीन पर कब्जा जमाए बैठा है?
5.समाज को क्यों बांटा, क्यों डर का महौल पैदा किया?
6. एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक पर हुए अत्याचार पर पीएम की चुप्पी क्यों?
7.विपक्ष पर बदले की कार्यवाई क्यों? लोकतांत्रिक संस्थाओं को क्यों कमजोड़ किया?
8.मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं में कटौती क्यों की?
9.कोरोना में मृत 47 लाख लोगों के परिवारों को मुआवजा क्यों नही दिया? लांकडाउन क्यों लगाया?
प्रमोद तिवारी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने अपने वादों को पूरा नहीं करके देश के साथ जो विश्वासघात किया है’ उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जो वादे किये थे, वह काल्पनिक थे और कोई वादा पूरा नहीं हुआ।