बॉलीवुड जगत के लिए एक और बड़ा झटका अपने सुरों से समां बांधने वाले ने हमेशा के लिए अपने फैंस को अलविदा कह दिया है सुरों का एक सफर फिर थम सा गया। बॉलीवुड सिंगर केके ( कृष्ण कुमार कुन्नथ ) का मंगलवार को कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के बाद 53 साल की उम्र में निधन हो गया । परफॉर्मेंस के बाद वह होटल पहुंचे में और उनकी तबीयत बिगड़ गई , जिसके बाद उन्हें CMRI ( कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ) हॉस्पिटल ले जाया गया । हालांकि , अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई ।
दर्द में भी यह लब मुस्कुरा जाते हैं केके का गाया यह गाना जब भी फैन्स सुनते थे उन्हें सुकून मिलता था लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनके जाने का यह दर्द कभी भी उसे मुस्कुराने दे सकता है।
23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्मे मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ को इंडस्ट्री में केके नाम से जाने जाते हैं । उन्होंने हिंदी ही नहीं तमिल , तेलुगु , कन्नड़ , मलयालम , मराठी , बंगाली और गुजराती फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं । फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले केके ने करीब 35000 जींगल्स गाए थे ।
PM मोदी ने केके के निधन पर दुख जताया है । पीएम ने कहा केके के निधन से दुखी हूं , उनके गानों से हर उम्र के लोग जुड़े हुए हैं । वो अपने गानों के जरिए हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे । ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी केके के निधन पर शोक जताया है ।