National

घने कोहरे में कुछ नजर नहीं आया: दादरी बाईपास पर आपस में टकराईं आधा दर्जन गाड़ियां, कई लोग हुए घायल

ग्रेटर नोएडा। कोतवाली दादरी क्षेत्र नगर बाईपास पर घने कोहरे के चलते करीब आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकराई। जिससे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवारों को मामूली चोट लगी है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच गाड़ियों को सड़क के किनारे कराया। कम विजिबिलिटी की वजह से वाहनों की टक्कर हुई है।

बताया जा रहा है कि कोतवाली दादरी क्षेत्र के नगर बाईपास पर कोहरे की धुंध के चलते कैंटर गाड़ी चालक के ब्रेक लगाने पर आधा दर्जन गाड़ी आपस में भिड़ने पर क्षतिग्रस्त हो गई। कई लोग मामूली चोट लगने पर घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच गाड़ियों को सड़क के किनारे कर वाहनों को निकलवाया।
विज्ञापन

जानकारी के मुताबिक, घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। जिस वजह से ये हादसा हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही थाना दादरी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

कस्बा चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को सुबह के समय अधिक कोहरे के चलते नगर बाईपास पर बुलंदशहर की तरफ जाते हुए कैंटर गाड़ी चल रही थी। अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे चल रही पिकअप गाड़ी के चालक बली चंद ने भी ब्रेक लगाए। पीछे से 5 से 6 गाड़ी आपस में भिड़ गई। जिसमें किशन वती, बली चंद समेत कई लोगों को मामूली चोट लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियों को हटवाकर वाहनों को सुचारू रूप से चलवाया गया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!