National

टेस्ट क्रिकेट में दर्ज हुआ अब Joe Root के नाम… हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। उन्होंने ये रिकॉर्ड बल्लेबाजी में नहीं फील्डिंग में बनाया है।

ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड का कैच लपकने के साथ ही वह कैच लेने के मामले में इंगलैंड के सबसे सफल फील्डर बन गए हैं। उनके अब 249 पारियों में 175 कैच हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक को पीछे छोड़ दिया हे। कुक ने 300 पारियों में इतने ही कैच लिए हैं। 

दूसरे एशेज टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 416 रन बनाए। जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने भी 4 विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं। अब इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन मेहमान टीम पर बढ़त लेने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेगी। इंग्लैंड के पहली पारी में अभी छह विकेट शेष हैं।  

Desk idp24

Related Articles

Back to top button