National

अब बुजुर्गों को मिलेंगे प्रतिमाह इतने रूपए , वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ी

भोपाल / के इस्लामनगर का नाम बदलकर जगदीशपुर कर दिया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान भी जगदीशपुर पहुंचे। यहां सीएम( chief minister) के पहुंचते ही लोगों ने फूल बरसाए और उनका भव्य स्वागत किया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सबका मन आनंद और प्रसन्नता से भर गया है। 308 साल पहले जो अन्याय और बर्बरता एक अफगानी ने की थी, वो भारत की मिट्टी में पैदा होने वाले भारतीय नहीं थे। ये जगदीशपुर राजपूतों ने बसाया था। यहां के शासक राजा नरसिंहदेव थे। दोस्ती की खातिर उन्हें भोज पर बुलाया गया वो गये।

वृद्धावस्था पेंशन अब 1 हजार रु प्रति महीना

सीएम ( CM)ने कहा कि अब वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी होगी। वृद्धावस्था पेंशन अब 1 हजार रु प्रति महीना( month) होगी। बता दूं कि अब से बुजुर्गों को 1000 रुपए महीना पेंशन दी जायेगी। पहले बुजुर्गों को 600 रूपए दिए जाते थे लेकिन अब से उन पैसों में इजाफा( increase) करते हुए 1000 रुपए पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!