अब गैस की कीमतों में आएगी गिरावट , सरकार का सुपरहिट फॉर्मूला तैयार
LPG Gas Price : देशभर में बढ़ती गैस की कीमतों को कम करने के लिए सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. अब सरकारी तेल कंपनियां देश भर में नई गैस( gas) निर्धारण की व्यवस्था को लाने जा रही है, जिससे आम जनता को राहत मिलेगा. इसके साथ ही गैस की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिलेगी।
सरकार ने छह अप्रैल 2023 को नये दिशानिर्देशों की घोषणा की थी. इसके तहत सरकार घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमतें मासिक आधार पर तय करेगी. यह दर पिछले महीने में भारतीय क्रूड बास्केट (भारत द्वारा आयातित कच्चे तेल की औसत कीमत) का 10 प्रतिशत होगी।
गैस उत्पादन पर कम से कम चार डॉलर प्रति यूनिट का मू्ल्य हासिल
एसएंडपी ने एक बयान में कहा है कि निचली मूल्य सीमा का मतलब है कि ओएनजीसी अपने गैस उत्पादन पर कम से कम चार डॉलर प्रति यूनिट का मू्ल्य हासिल कर सकेगी. भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राकृतिक गैस की कीमतें( gas price)प्रेस ऐतिहासिक रूप से कम हो जाएं. इसी तरह कीमतों की ऊपरी सीमा ओएनजीसी के लिए आय में वृद्धि सीमित करेगी। खासतौर से मौजूदा बढ़ी हुई कीमतों के बीच ऐसा देखने को मिलेगा.