ओम माथुर आज सरगुजा में लेंगे अहम बैठक
अंबिकापुर। भाजपा ने सरगुजा संभाग के पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए भाजपा के दिग्गज नेताओं का लगातार दौरा जारी है। वहीं विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के दौरे को भाजपा की रणनीति के लिए अहम माना जा रहा है।
बता दें कि इसी कड़ी में भाजपा प्रभारी ओम माथुर आज शुक्रवार से अपने दो दिवसीय सरगुजा दौरे पर रहेंगे। प्रत्याशियों के विरोध के बीच कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। आज जशपुर के साथ सरगुजा के कार्यकर्ताओं को भी रिचार्ज करेंगे। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर आज शाम को भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे
जानकारी के मुताबिक माथुर के साथ भाजपा छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नबीन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भाजपा सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव तथा भाजपा जिला प्रभारी ज्योतिनंद दुबे भी उपस्थित रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने जिला कार्यसमिति बैठक तथा छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर के स्वागत कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को समय पर उपस्थित होने की अपील की है।