ChhattisgarhKorba

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की दर्दनाक मौत, अन्य 5 झुलसे

कोरबा। जिले के ग्राम नवागांव झाबू में आकाशीय बिजली गिराने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 5 लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं। बताया जाता है कि एक ही परिवार के 6 लोग खेत में काम कर रहें थे, इस दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है।

Related Articles

मृतक के पिता श्याम दास ने बताया कि बेटा कोमल कुमार दास परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत में काम करने के गया था। परिवार के 6 लोग डोंगे से नदी पार कर खेत में काम करने गए थे। इस दौरान अचानक गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी।

परिवार के सभी सदस्य बारिश से बचने के लिए खेत में बनी झोंपड़ी में चले गए। इसी बीच झोंपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें कोमल दास (25) की मौत हो गई। परिवार के 5 अन्य सदस्य झुलस गए हैं। घटना के बाद परिजन तत्काल युवक को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने घटना की सूचना दर्री थाना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। परिजनों ने बताया कि सालभर पहले ही युवक की शादी हुई थी, लेकिन आकाशीय बिजली गिरने से उसकी असमय मौत हो गई। इस घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!