ChhattisgarhRaipur

गांधी और शास्त्री जयंती पर CM विष्णु देव साय ने किया नमन, बोले- उनके विचार आज भी प्रेरणास्रोत

रायपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने दोनों महान नेताओं के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके आदर्श आज भी समाज को नई दिशा देने में उपयोगी हैं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी। उनका जीवन संदेश देता है कि कठिन परिस्थितियों का सामना भी सत्याग्रह और दृढ़ निष्ठा से किया जा सकता है। गांधी जी के विचार आज भी समाज को बेहतर बनाने की प्रेरणा देते हैं और हर पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक बने हुए हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शास्त्री जी ने सादगी, सेवा और ईमानदारी को हमेशा सर्वोपरि रखा। उनका दिया हुआ नारा “जय जवान, जय किसान” देश की आत्मा को शक्ति देता है और किसानों व सैनिकों का मनोबल बढ़ाता है। शास्त्री जी का जीवन नागरिकों के लिए आदर्श है और उनकी निष्ठा हर समय प्रेरणा देती रहेगी।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गांधी और शास्त्री जैसे महापुरुषों ने हमें सिर्फ यादें ही नहीं, बल्कि ऐसे विचार दिए हैं जो समय की कसौटी पर हमेशा खरे उतरते हैं। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम एक सशक्त और संवेदनशील समाज का निर्माण कर सकते हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!