Chhattisgarh

एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान का नारा जोर सोर से लगा री है वहीं दूसरी ओर सूरजपुर के वार्ड क्र. बड़खापरा के निवासी नाली का गंदा पानी घरो में घुसने से कई सारी बीमारियों का सामना कर रहे हैं

, सूरजपुर – जिले की बात करें तो सूरजपुर स्वच्छता के मामले में बहुत आगे है वही सूरजपुर के बड़खापारा वार्ड क्रमांक 17 के निवासी सड़क की जर-जर हालात से परेशान है सरकार बदले अधिकारी बदले पर 5 वर्षों में वार्ड क्रमांक 17 की सड़क की हालत नही बदली बात करें वार्ड क्रमांक 17 के निवासियों की सड़क में नालियों का गंदा पानी जमा होने के कारण कई सारी बीमारियों का सामना कर रहे है.

जिससे वार्ड वासी अपने वार्ड की समस्या को सुधारने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं आज सूरजपुर जिले के एस. डी. एम. नगर पालिका सी.एम.ओ. भी खराब स्थिति को देखने आए हुए थे एसडीएम से इस बारे में बातचीत करने पर बताया गया कि यहां पर कुछ सरकारी जमीनें हैं और कुछ वहां के निवासियों की निजी जमीन है उन्होंने कहा कि उन जमीनों के मालिकों से बात करके इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!