Pendra Gorela

भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक घोषित…

@सुमित जालान

Related Articles

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही :- अपनी आवाज का जादू बिखेरकर देश-दुनिया में लोगों के दिलों पर राज करने वाली भारत रत्न लता मंगेशकर ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वह लगभग एक महीने से बीमार चल रही थीं. उन्हें 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लता मंगेशकर के जाने से पूरा देश गमगीन हो गया है. हर कोई उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है. भारत रत्न के सम्मानित लता ने अपनी आवाज और अपनी सुर साधना से बहुत छोटी उम्र में ही गायन में महारत हासिल कर ली थी और विभिन्न भाषाओं में गीत गाए.

2 दिन का रहेगा राष्ट्रीय शोक..

भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन पर भारत सरकार द्वारा दो दिवस  (6 फरवरी 2022 से 7 फरवरी 2022 तक) का राजकीय शोक घोषित किया गया है । राजकीय शोक की अवधि में राज्य स्थित समस्त शासकीय भवनों और जंहा पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वंहा पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन-सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के दोनों अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) और विभाग प्रमुखों को उपरोक्तानुसार कार्यवाई सुनिश्चित करने कहा है ।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!