ChhattisgarhRaipur

रायपुर की रहने वाली एयर होस्टेस की गला काटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। एयर इंडिया कंपनी में एयर होस्टेस की नौकरी करने वाली 24 वर्षीय युवती की मुंबई के एक फ्लैट में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। एयर होस्टेस की हत्या मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। युवती की हत्या करने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि कचरा उठाने वाला निकला। आरोपी घर से कचरा लेने का काम करता था।

Related Articles

बता दें कि जब आरोपी कचरा लेने आया तो युवती ने उसे कचरा दिया। इसके बाद उसने युवती के साथ जबरदस्ती करनी शुरु कर दी। युवती को वह जबरन अंदर ले गया और मना करने पर उसके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। इसके बाद युवक ने गुस्से में आकर चाक़ू से युवती का गला रेट दिया और उसकी हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

राजधानी रायपुर की रहने वाली युवती की मुंबई में संदिग्ध हालत में आज सोमवार सुबह लाश मिली थी। युवती रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके की रहने वाली थी। युवती का नाम रुपल ओगरे है और वह मुंबई में रह रही थी। आज जब उसके फ्लैट का दरवाजा खोला गया तब उसकी लाश पड़ी मिली थी।

रूपल एयर इंडिया में एयर होस्टेस थी। रूपल की लाश मुंबई अंधेरी के NG कॉम्प्लेक्स में संदिग्ध हालत में मिली थी। मुंबई पुलिस ने घटना में हत्या का मामला दर्ज किया था और आरोपी को हिरासत में लेने के लिए चार टीमों का गठन किया था। रुपल अप्रैल में अपनी ट्रेनिंग के लिए मुंबई गयी हुई थी। परिवार के मुताबिक वह व्हाट्सएप पर अपने घर वालों से वीडियो कॉल पर बात करती थी। शव अंधेरी के मरोल में टाटा पावर सेंटर बस स्टेशन के पास, कृष्णलाल मारवाह मार्ग, एन जी कॉम्प्लेक्स स्थित फ्लैट में मिला था।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!