ChhattisgarhRaipur

बिल्डर सुबोध सिंघानिया के नाम पर 8.70 लाख की ऑनलाइन ठगी

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बड़ा ठगी मामला सामने आया है। शहर के जाने-माने बिल्डर और डेवलपर सुबोध सिंघानिया के नाम पर 8.70 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब उनकी फर्म ने रोजाना होने वाले लेन-देन की जांच की।

Related Articles

जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे इंडियन ओवरसीज बैंक टाटीबंध शाखा के डिप्टी मैनेजर अंमकि मुरमु को 9296170263 नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने खुद को सुबोध सिंघानिया बताते हुए पहचान दी और बैंक के ही एक अन्य खाताधारक अवतार सिंह के खाते से 8.70 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।

सुबोध सिंघानिया की फर्म ने जब ट्रांजेक्शन की डेली एंट्री मिलाई तो यह ठगी पकड़ में आई। इसके बाद असली सुबोध सिंघानिया से संपर्क किया गया। उन्होंने साफ किया कि उन्होंने न तो कोई कॉल किया था और न ही किसी तरह का मैसेज भेजा था।

घटना की जानकारी सामने आते ही बैंक प्रबंधन हरकत में आया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बैंक मैनेजर की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने ठगी के आरोप में धारा 318-4, 336-2 और 340-2 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!