Chhattisgarh

खूनी सिक्स लाइन में मौत का तांडव, 3 महीने में 18 जिंदगियां खत्म, सवालों के घेरे में NHAI…

 धरसींवा  : रायपुर-बिलासपुर हाइवे करोड़ों की लागत से बनाया गया है, लेकिन सांकरा से सिमगा के बीच सिक्स लाइन बेतरतीब ढंग से बनने के कारण ये मार्ग खूनी सिक्स लाइन के नाम से लोग इसे जानने लगे हैं. जानकारी के अनुसार पिछले 3 महीने में 14 हादसे हुए हैं, जिसमें 18 लोगों की मौत हुई है.

Related Articles

बता दें कि, आए दिन सांकरा में कोई न कोई दुर्घटना का शिकार हो रहा है, जिसका मुख्य कारण सिक्स लाइन में सांकरा सिलतरा में अंडरब्रिज़ और हाइवे पर चढ़ने उतरने की व्यवस्था का न होना है. कई बार आन्दोलन कर चुके ग्रामीण मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा. कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि, वह संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने का प्रयास करेंगे.

वहीं बीते तीन महीने के हादसों का आकड़ा देखें तो, सितंबर माह में धरसींवा थानाक्षेत्र में हाइवे पर 4 दुर्घटनाओं में 8 मृत 4 घायल हुए हैं. अक्टूबर माह में 4 हादसों में 4 की मौत हुई. वहीं नवंबर माह में अब तक 6 सड़क हादसों में 5 की मृत्यु औऱ 4 लोग घायल हुए हैं.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!