ChhattisgarhRaipur

नक्सल क्षेत्रों में बहादुरी दिखाने वाले 295 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, डीजीपी एडी गौतम ने जारी किया आदेश

रायपुर।छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में डटे पुलिस बल के साहसी जवानों को राज्य सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। 295 पुलिसकर्मियों को ‘आउट ऑफ टर्न प्रमोशन’ देकर उनके शौर्य और बलिदान को सम्मानित किया गया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) एडी गौतम ने इन प्रमोशनों का आदेश जारी किया।

Related Articles

किन जिलों और बलों को मिला प्रमोशन

  • जिले: कांकेर, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर

  • विशेष बल: STF (विशेष कार्य बल)

  • पद: आरक्षक, प्रधान आरक्षक, सहायक उप निरीक्षक (ASI), उप निरीक्षक (SI)

इन जवानों ने नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान मुठभेड़ों में जान की परवाह किए बिना दुश्मनों का मुकाबला किया। इनकी वीरता और समर्पण ने आम नागरिकों में सुरक्षा और भरोसे का माहौल तैयार किया।

वीरता को मिला सम्मान

डीजीपी एडी गौतम ने कहा कि,

“ये सभी जवान असाधारण साहस के प्रतीक हैं। उनके साहस को पहचानते हुए ही उन्हें समयपूर्व पदोन्नति दी गई है। यह कदम आने वाले समय में अन्य जवानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।”

मूल्यांकन और चयन प्रक्रिया

इन प्रमोशनों के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा फील्ड स्तर पर परफॉर्मेंस, ऑपरेशन में भागीदारी, मुठभेड़ों की रिपोर्ट और स्थानीय अधिकारियों की अनुशंसा के आधार पर मूल्यांकन किया गया। इसके बाद योग्य जवानों की सूची तैयार की गई।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button