National
Panchang : सोमवार को बन रहा परिघ योग…जानें क्या है आज का पंचांग
Aaj Ka Panchang / 11 सितंबर 2023 को दिन सोमवार और भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है. द्वादशी तिथि रात 11 बजकर 53 मिनट तक रहेगी. इसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जाएगी. इसके साथ ही सोमवार को परिघ योग रहेगा.
तिथि: द्वादशी
वार: सोमवार
पक्ष: कृष्ण
करण: कौलव
नक्षत्र: पुष्य
योग: परिघ
राहुकाल- 7:37 से 9:14 तक रहेगा.
दुष्ट मुहूर्त- 12:45 से 1:32 तक रहेगा.
कुलिक- 3:12 से 4:09 तक रहेगा.
कंटक- 8:33 से 9:23 तक रहेगा.
यमघण्ट- 11:54 से 12:45 तक रहेगा.
यमगंड- 10:44 से 12:18 तक रहेगा.
गुलिक काल- 1:43 से 3:24 तक रहेगा.