National
Panchang: 8 अक्टूबर का पंचांग, तिथि, अभिजीत मुहूर्त, शुभ योग और राहुकाल, पढ़ें यहां
नई दिल्लीः आज आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि लग रही है. सुबह 10.13 बजे से दशमी तिथि लग रही है. पितृ पक्ष में आज दशमी तिथि का श्राद्ध किया जा सकेगा. वहीं 8 अक्टूबर को दोपहर 11.45 बजे से 12.31 बजे तक अभिजीत मुहूर्त होगा. इस समय कोई भी काम शुरू किया जा सकता है. इसे विजेता मुहूर्त भी कहा जाता है.
जानिए आज का पंचांग
तारीखः 8 अक्टूबर
वारः रविवार
तिथिः नवमी (सुबह 10.13 बजे तक इसके बाद दशमी तिथि)
मासः आश्विन
पक्षः कृष्ण
नक्षत्रः पुष्य (आधी रात 2.45 बजे तक इसके बाद आश्लेषा नक्षत्र)
करणः गर (सुबह 10.13 बजे तक इसके बाद विष्टि करण)
योगः सिद्ध योग (कल सुबह 6.50 बजे तक इसके बाद साध्य योग)
चंद्रमा का दिन-रात कर्क राशि में संचरण
सूर्योदयः सुबह 6.17 बजे
सूर्यास्तः शाम 5.59 बजे तक
दिशाशूलः पश्चिम
विक्रमी संवतः 2080
शक संवतः 1945 शोभकृत