ChhattisgarhDhamtari

BREAKING : रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, रिश्वत लेते पटवारी रंगेहाथों पकड़ाया

धमतरी। एन्टी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार किया गया है। धमतरी जिले में पटवारी को ACB ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पटवारी ने पैतृक संपत्ति के नामांतरण एवं भाईयों में बटांकन के एवज में 25,000/- रूपये रकम मांगी थी। जिसमें 9 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ने एसीबी रायपुर में शिकायत की थी कि प्रार्थी के दादाजी की मृत्यु के पश्चात् पैतिक संपत्ति के नामांतरण एवं भाईयों में बटांकन के लिए भूपेन्द्र ध्रुव, पटवारी, प०ह0नं0 22, राखीगांव, तहसील-कुरूद, जिला-धमतरी, छ.ग. के द्वारा कुल 25,000/- रूपये की मॉग की गई थी।

जिसमें से प्रार्थी से पूर्व में 12,000/- रूपये पहले ही ले लिया गया था मगर काम नहीं किया गया था। प्रार्थी और आरोपी के मध्य अंतिम किश्त के रूप में 9,000/- रूपये देने की सहमति बनी। शिकायत का सत्यापन होने पर आज पटवारी कार्यालय, प०ह0नं0 22, राखीगांव, तहसील-कुरूद में प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की रकम 9,000/- रूपये लेते भूपेन्द्र ध्रुव, पटवारी, प०ह0नं0 22, राखीगांव, तहसील-कुरूद को उसके कार्यालय में रंगे हाथ पकड़ा गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!