ChhattisgarhRaipur

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को माता कौशल्या मंदिर जाने के लिए प्रोटोकॉल निमंत्रण चाहिए और मस्जिद बिना बुलावे के गये

रायपुर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मस्जिद जाने और मजार पर फूल चढ़ाने पर कांग्रेस ने भाजपा से सवाल पूछे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा की छत्तीसगढ़ प्रवास में आए मोहन भागवत को माता कौशल्या के दर्शन करने मंदिर जाने के लिए विधिवत प्रोटोकाल से निमंत्रण की आवश्यकता पड़ी और दिल्ली में मस्जिद बिना बुलाए चले गये?

Related Articles

भाजपा को बताना चाहिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मस्जिद गए और मजार में फूल चढ़ाकर नमन किए इससे हिंदू खतरे में आएगा? कि सामाजिक सौहार्द्र मजबूत होगा?
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मौलाना जमील इलियासी की मजार पर फूल चढ़ाएं और प्रमुख इमाम उमर इलियासी के साथ बैठक कर सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने काम करने का निर्णय लिया इससे स्पष्ट समझ में आता है कि आरएसएस देश के सामाजिक सौहाद्र को बिगाड़ने वैमनस्यता फैलाने के लिए काम कर रही थी।

कांग्रेस प्रवक्त आरपी सिंह ने कहा कि आरएसएस भाजपा की दोगली चाल हिंदू समाज चुके हैं भाजपा को सत्तासीन करने के लिए आरएसएस ने हिंदू और मुस्लिमों के बीच में गहरी खाई खोदने का काम किया था।  अब दोनों वर्ग आरएसएस और भाजपा के तोड़ने की राजनीति को समझ गए तब आरएसएस को मस्जिद और मजार में जाकर फूल चढ़ाने पड़ रहे हैं। शीश नवाने पड़ रहे हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!