आज पीसीसी कार्यकारिणी की बैठक…सैलजा-भूपेश होंगी शामिल
रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी. बैठक राजधानी रायपुर के राजीव भवन में होगी. मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव और सप्तगिरि शंकर उल्का और सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे.
साथ ही नए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की उपस्थिति रहेगी. आने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेियों की लगातार बैठकें और ट्रेनिंग जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में आज दोपहर 2 बजे बैठक होगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित (प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष एवं मोर्चा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष) की बैठक होगी.
राजीव भवन में जिलाध्यक्षों और मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण : राजीव भवन में जिलाध्यक्षों और मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज मौजूद रहेंगे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी डाटा एनालिटिक्स विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक एवं एलडीएम के राष्ट्रीय सह- समन्वयक और छत्तीसगढ़ प्रभारी राहुल बल और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा प्रशिक्षक के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।