फाइनल के महामुकाबला में आज टीम इंडिया से भिड़ेगी पाकिस्तान…किसके सिर सजेगा एशिया का ताज?
भारत। : भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच होने वाला है। क्रिकेट के फैंस बेसब्री से एशिया कप के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. 2 सितंबर को 2023 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होनी है. लेकिन इससे पहले भी फैंस को भारत-पाक के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा।
दरअसल, 2023 इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों ने प्रवेश किया है. पाकिस्तान की टीम जहां श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंची है. वहीं टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को मात दी थी.
2023 इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए की टीमों ने प्रवेश किया है. दोनों टीमों ने अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की. अब दोनों टीमें आज यानी 23 जुलाई को खिताबी मैच खेलेंगी. यह मैच भारत के समय के अनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा।