ChhattisgarhRaipur

टी एस सिंहदेव के इस्तीफे पर PL पुनिया ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

रायपुर  :  टी एस सिंहदेव के इस्तीफे की बात कांग्रेस आलाकमान तक पहुंच गई हैं। PCC प्रभारी PL पुनिया ने कहा मामले की जानकारी महासचिव KC वेणुगोपाल को दी है।मैंने CM भूपेश बघेल और सिंहदेव से चर्चा की है । इस दौरान सिंहदेव ने पंचायत विभाग से मुक्त करने की बात कही है। PL पुनिया ने आगे कहा सिंहदेव के पत्र मिलने के बाद कोई निर्णय होगा। वही पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से पहली प्रतिक्रिया जताई गई है।

उन्होंने कहा है टीएस सिंहदेव का कोई भी पत्र नहीं मिला है, मीडिया के माध्यम से इस्तीफे की जानकारी मिली हैं, सिंहदेव के पत्र मिलने पर परीक्षण करेंगे, उन्हे कल फोन लगाया था, बात नहीं हुई सभी तालमेल है, आपस में बैठकर चर्चा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जैन समाज के चातुर्मास कार्यक्रम में शामिल होने इंडोर स्टेडियम में पहुंचे थे, इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में पंचायत मंत्री सिंहदेव के इस्तीफा पर कहा कि (इस्तीफा) पत्र मिलने पर परीक्षण करुंगा, कल उन्हें फ़ोन लगाया था, लेकिन बात नहीं हो पाई।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!