
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कारगिल विजय दिवस की श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम ने ट्वीट में लिखा, ”कारगिल विजय दिवस मां भारती की आन-बान और शान का प्रतीक है। इस अवसर पर मातृभूमि की रक्षा में पराक्रम की पराकाष्ठा करने वाले देश के सभी साहसी सपूतों को मेरा शत-शत नमन। जय हिंद!’ आपको बता दें कि, देश हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाता है।वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर कारगिल विजय दिवस की श्रद्धांजलि अर्पित की है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर लिखा कि, कारगिल विजय दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और शौर्य का प्रतीक है। आज का दिन गौरवान्वित होने के साथ ही हमारे जवानों की वीरता का स्मरण कर उसका सम्मान करने का भी दिन है। उन्होंने आगे लिखा कि, अपनी बहादुरी से कारगिल से दुश्मनों को खदेड़कर पुन: तिरंगा लहराने वाले जवानों को हृदय से नमन करता हूं।