इस दिन देंगे पीएम मोदी जवाब….सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस को लेकर तारीख तय
मणिपुर हिंसा मामले में लोकसभा और राज्यसभा में लगातार हंगामा जारी है। सदन का सत्र शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने पीएम से इस पर जवाब मांगा था, लेकिन पीएम मोदी की और से कोई जवाब नहीं दिया गया। वहीं इसको लेकर विपक्ष ने सदन में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया। जिसके बाद लोकसभा में बहस के लिए दिन फिक्स कर दिया गया है।
अब विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में 8 से 10 अगस्त तक बहस होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्र के आखिरी दिन इस पर जवाब दे सकते है। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस को लेकर स्पीकर ओम बिरला ने मंगलवार को बैठक बुलाई थी। लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बैठक के बाद एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर बहस 8 अगस्त को शुरू होगी और 10 अगस्त तक जारी रहेगी। प्रधानमंत्री बहस का जवाब देंगे।