पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार: 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित,जानें आवेदन की प्रक्रिया..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- भारत सरकार द्वारा बच्चों की असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए प्रदान किए जाने वाले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। यह पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने 18 वर्ष की आयु से कम रहते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
यह पुरस्कार छह श्रेणियों में प्रदान किया जाता है जिसमें बहादुरी, सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, खेल, कला और संस्कृति, तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी शामिल है। ऐसे बच्चे जिन्होंने इन क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त की है, वे या उनके अभिभावक 31 जुलाई तक नामांकन कर सकते हैं। नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इच्छुक आवेदक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल http://awards.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सरकार का उद्देश्य इस पुरस्कार के माध्यम से देश के भावी नागरिकों को प्रेरित करना और उनकी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर पहचान देना है।









