मैनपाट महोत्सव का आगाज:महोत्सव के पहले दिन कवि कुमार विश्वास ने बांधा समा……..
अभिषेक सिंह की विशेष खबर iDP24 NEWS…
अम्बिकापुर-सरगुजा जिले के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र मैनपाट जिसे छत्तीसगढ़ का शिमला के रूप में जाना जाता है।और यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जाता है। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ देश के प्रसिद्ध कलाकारों को भी बुला कर यहां के स्थानीय लोक कला और संस्कृति से रूबरू कराया जाता है। मैनपाट महोत्सव का आगाज 11 मार्च से किया गया है।जो कि 13 मार्च यानी 3 दिन तक चलेगा। मैनपाट महोत्सव का समापन 13 मार्च को होगा।महोत्सव के समापन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।मैनपाट महोत्सव के पहले दिन सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को सुनने के लिए काफी संख्या में यहां भीड़ जमा हुई।और कुमार विश्वास ने लोगों को भी खूब आनंदित किया,महोत्सव में उपस्थित सत्ता पक्ष के नेताओं के सामने ही उन पर कटाक्ष कर कवि कुमार विश्वास ने यह बताया कि वह किसी राजनैतिक दल से नहीं बल्कि विषुद्ध कवि हैं।इनकी कविताओं का लुत्फ न सिर्फ नेताओं ने बल्कि मैनपाट महोत्सव मे उपस्थित सभी श्रोताओं ने भी भरपूर आनंद उठाया जबकि सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा का कहना है।कि इस पहल से मैनपाट पर्यटन स्थल को एक नई दिशा और पहचान मिल सकेगी,वही छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मैनपाट में पर्याप्त संभावनाएं हैं। और पर्यटन के क्षेत्र में इसका आयाम काफी विकसित किया जा सकता है जिसके लिए सरकार और जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है