ChhattisgarhBhilai-Durg

चखना सेंटरों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 ठिकानों पर 105 शराबियों पर एक्शन, बंद कराए अवैध चखना सेंटर

 भिलाई : भिलाई के चखना सेंटरों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, पुलिस ने करीब 13 ठिकानों पर की कार्रवाई करते हुए शराब पीते हुए 105 लोगों को पकड़ा है। पुलिस द्वारा यहां पर अवैध चखना सेंटरों को बंद कराया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में खुद दुर्ग SP भी रेड कार्रवाई में मौजूद रहे हैं।

पुलिस के इस एक्शन से अवैध शराब कारोबारियों पर हड़कंप है, पुलिस ने अवैध चखना सेंटरों को चेतावनी दी है। बता दें कि शराब दुकानों के आस पास अवैध रूप से कई ऐसी चखना की दुकानें खुली हैं जहां लोग चखना लेकर वहीं पर शराब लेकर आराम से बैठकर पीते हैं। कई जगहों से इस प्रकार की दुकानों की भरमार है ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है

Desk idp24

Related Articles

Back to top button